अब टीटीई की खैर नहीं, रेलवे का नया नियम जान लें। ट्रैवल टिकट एग्जामिनर यानी टीटीई की लगातार आ रही शिकायतों को मद्देनज़र रखते हुए हाल ही में रेलवे ने बर्थ अलॉट के नियमों में बदलाव किया है। अब टीटीई अपने स्तर पर खाली बर्थ अलॉट नहीं कर पाएंगे। अब मौजूदा स्टेशन की वेटिंग लिस्ट क्लियर होने के बाद अगले स्टेशन पर वेटिंग में मौजूद यात्रियों को वह खाली बर्थ अपने आप अलॉट हो जाएगी।
बता दें भारतीय रेलवे द्वारा शुरु की जा रही इस नई सर्विस का फायदा वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कंफर्म बर्थ के रूप में होगा। साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को उनके मोबाइल पर कंफर्म बर्थ का मैसेज भी आएगा। मैसेज के जरिए ही उन्हें कोच और बर्थ दोनों की जानकारी दी जाएगी। यात्री रेलवे द्वारा भेजे गए इस संदेश को टीटीई को दिखाकर आसानी से और बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे। लेकिन इसमें सुविधा के लिए उसी मोबाइल नंबर को नोट करवाएं जिसका इस्तेमाल आप ट्रेन यात्रा के दौरान कर सकेंगे।
आगे पढ़िए-