कभी सुना है कि किसी पाकिस्तानी ने भारत माता की जय के नारे लगाए हो? 1965 और 1971 में भारत-पाक युद्ध में भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले जालोर जिले के थलवाड़ में पाक विस्थापित राजूसिंह सोढ़ा भारत में मिले सुकून के बाद अब गर्व से ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं।
उनका कहना है कि हालांकि उनका जन्म आजादी से पूर्व 1937 में नई चौर (उमरकोट) पाकिस्तान (तब भारत) में हुआ था, लेकिन विभाजन ने ऐसी रेखा खींची कि उन्हें पाक में रहने को मजबूर होना पड़ा।
आजीविका के लिए पाकिस्तानी सेना में नौकरी की और 1965 एवं 1971 में भारत के खिलाफ युद्ध भी लड़ा। बकौल राजूसिंह सोढ़ा का कहना है कि पाक सेना में उनकी कौम को हीन भावना से देखा जाता था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने देश से कभी गद्दारी नहीं की। वे दो बार भारत के विरुद्ध युद्ध भी लड़े, लेकिन उन्हें इतना प्रताड़ित किया जाता था कि देश छोडऩे को मजबूर होना पड़ा।