पाक है विश्व का चौथा असुरक्षित देश, 13वें नंबर पर भारत । कुछ ऐसे ही ही देश हैं जो रहने के लिहाज से बिल्कुल भी सेफ नहीं है। ग्लोबल ट्रैवल टूरिज्म ने अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें पाकिस्तान को उनके नाम के अनुरूप ही दुनिया का चौथा सबसे खतरनाक देश घोषित किया है और वहीं इस लिस्ट में भारत 13वें नंबर पर है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए ये पहला झटका नहीं है इससे पहले अमेरिकी इंटेलीजेंस थिंकटैंक इंटेलसेंटर ने अपनी एक लिस्ट ‘कंट्री थ्रेट इंडेक्स’में पाकिस्तान को दुनिया का 5वां सबसे खतरनाक देश बताया था।
वहीं लिस्ट के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से फिनलैंड दुनिया का नंबर वन देश है। पाकिस्तान को सेफ्टी एंड सिक्युरिटी लिस्ट में 3.04 नंबर हासिल हुए हैं जबकि फिनलैंड को 6.7 नंबर मिले हैं। तो आइए आज हम हम आपको बताते है कौन से देश है सुरक्षित और कौन से देश है असुरक्षित ।
ग्लोबल ट्रैवल एंड टूरिज्म लिस्ट के अनुसार ये है सबसे खतरनाक देश