और अक्सर स्टेशनों व ट्रेनों में लोगों के समान गुम होने की शिकायतें भी आती रहती है जिसको लेकर भी मंत्रालय स्तर पर दो तरह की कवायद की जा रही है। इसमें से एक, आपको रेलवे अपनी वेबसाइट पर स्वयं इसको ढूंढने की सुविधा देगा। दूसरा, आने वाले समय में यात्री अपने महंगे या अन्य सामान का बीमा भी करा पाएंगे। इन दोनों विकल्पों पर फिलहाल रेलवे बोर्ड और आईआरसीटीसी के अधिकारी मशक्कत कर रहे हैं।
बता दें कि रेलवे अपनी इस नई व्यवस्था को 20 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है। रेलवे ने एक और सुविधा जोड़ दी है। अब यात्री किसी ट्रेन के आने के पांच मिनट पहले तक करंट रिजर्वेशन ले सकेंगे। इससे पहले तक आधा घंटा तक करंट रिजर्वेशन लेने का प्रावधान था।
1 2