कैश लेश नही हुए तो देना पड़ जाएगा चार्ज । जी हां सही सुना आपने देश में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के बाद से सरकार कम कैश वाली इकॉनमी पर जोर दे रही है। आने वाले समय में आप को कैश से लेन देन करने पर चार्ज देना पड़ सकता है। एक सरकारी पैनल ने देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह सिफारिश की है। अगर सरकार इन सिफारिशों को स्वीकार कर लेती है तो आप मोबाइल और आधार बेस्ड सिस्टम्स से आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।
पूर्व फाइनैंस सेक्रटरी रतन वट्टल की अगुवाई वाली इस कमिटी ने कुछ उपायों को लागू करने के लिए 30 से 90 दिनों की टाइमलाइन का सुझाव दिया है। कमिटी ने सेंट्रल बैंकिंग स्ट्रक्चर के अंदर एक इंडिपेंडेंट मेकनिजम बनाने के साथ ही पेमेंट और सेटलमेंट कानूनों में संशोधन करने का भी सुझाव दिया है। कैशलेस सोसायटी की ओर बढ़ने के लिए कमिटी ने कैश के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने की सिफारिश दी है।