ड्राइवर के खाते से 20 करोड़ का लेनदेन, ड्राइवर को इसकी भनक भी नहीं, एक ड्राइवर के खाते से 20 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ। लेकिन ड्राइवर को इस बात की खबर तक नहीं। मामला जोधपुर का है। यहां एक हीरा करोबारी ने अपने ड्राइवर के नाम से अकाउंट खोला और 20 करोड़ रूपए तक का ट्रांजैक्शन कर दिया। जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आया तो ड्राइवर को इस बात का पता चला। इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करावाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
SHO भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हीरा कारोबारी आदित्य लोढ़ा ने पिछले साल पंजाब नैशनल बैंक में अपने ड्राइवर नरपत राम के नाम पर एक अकाउंट खोला। कारोबारी ने इस अकाउंट से 20 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन किया और नोटबंदी से पहले 49 लाख रुपए डिपॉजिट करवाए। SHO ने आगे कहा, प्राथमिक जांच बताती है कि पैसा उसके अकाउंट में जमा किया गया था और उसके बाद से सारा लेन-देन ऑनलाइन हुआ है। ड्राइवर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ड्राइवर नरपत राम ने कहा कि उसने अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स तो कारोबारी को दिए थे लेकिन अकाउंट कभी ऑपरेट नहीं किया। ड्राइवर ने हीरा कारोबारी के पास 10 साल तक नौकरी की। नरपत राम को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके नाम से ऐसा कोई अकाउंट भी है।