देश में हर दिन किसी ना किसी योजना का ऐलान होता है। रोज़ नए नए विकास का दावा किया जाता है। लेकिन असल में समावेशी विकास के मामले में भारत नेपाल और बांग्लादेश से भी पीछे है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि भारत समेत दुनियाभर के अधिकतर देशों में आर्थिक असमानता में वृद्धि हुई है। समावेशी विकास सूचकांक में भारत को 60वें स्थान पर रखा है। इस सूचकांक में गरीब माने जाने वाले हमारे पड़ोसी नेपाल और बांग्लादेश से भी भारत के नीचे रखा गया है। गौरतलब है कि यह सूचकांक 12 संकेतकों पर आधारित है। मंच की ‘समावेशी वृद्धि एवं विकास रिपोर्ट 2017’ सोमवार को जारी की गई।
1 2 3 4
No more articles