भारत को 3.38 अंकों के साथ 60वें स्थान पर रखा गया है। यानी हामरे सभी पड़ोसियों का प्रदर्शन समावेशी विकास के मामले में हम से बेहतर है। नॉर्वे को इस सूचकांक में एक नम्बर पर रखा गया है। लक्जमबर्ग दूसरे और स्वीटजरलैंड को तीसरा स्थान मिला है। आइसलैंड चौथे और डेनमार्क पांचवें स्थान पर है। नीदरलैंड को सातवां और ऑस्ट्रेलिया को 8वां स्थान मिला है। न्यूजीलैंड को नवां, जबकि आस्ट्रिया को 10वें स्थान पर रखा गया है।
1 2 3 4
No more articles