लड़कियों लिपिस्टिक नहीं लगा सकेंगी, सिर्फ कलरलैस ग्लॉस की इजाजत
बैग में कोई कॉस्मेटिक्स मिलेगा तो जब्त कर लिया जाएगा
डॉर्क मेकअप, आई मेकअप, गाढ़े काजल की इजाजत नहीं
नेल आर्ट पर रोक तथा टैटू पर रोक
मेहंदी सिर्फ हथेलियों पर, वो भी घर में फंक्शन के दौरान। इसके लिए भी क्लॉस गाईड से पहले अनुमति लेनी होगी
सिर्फ काले फुटवियर पहनने की इजाजत
बाल खुले नहीं रखे जा सकेंगे। लेडीज रूम के अलावा कहीं और बाल संवारने या हेयर क्लिप हटाने की इजाजत नहीं
ब्रेक के दौरान कोई लड़की दूसरी क्लास के लड़कों से बात नहीं करेगी
अकेली लड़की, लड़कों के ग्रुप से या अकेला लड़का, लड़कियों के ग्रुप से बात नहीं करेगा
पब और पार्टियों में जाने पर पूरी तरह रोक
लंच के लिए लड़कियों के कैंपस से बाहर जाने पर रोक
पेड़ों के नीचे, पार्क, पार्किंग एरिया, बुक स्टोर और दूसरे स्थानों पर लड़कों के साथ दिखने पर रोक
लड़कियों और लड़कों के बीच दूरी बनी रहनी चाहिए।
आगे कि स्लाइड में पढ़िए नियम तोड़ने पर क्या होगा