अब मोबाइल बनेगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस और RC, क्यों हैरान हो गए ना आप लेकिन ये सच है अब गाड़ी चलाते वक्त अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी नहीं हैं तो भी कोई पुलिस वाला आपको रोक नहीं सकता। बस आपके पास मोबाइल होना चाहिए और मोबाइल में डिजिटल लॉकर होना चाहिए। अब आप ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के बिना भी वाहन चला सकेंगे और आपका चालान नहीं कटेगा। इसके लिए बस आपको आपने दस्तावेज की कॉपी डिजिटल लॉकर में रखनी होगी। ट्रैफिक पुलिस या अन्य एजेंसियां उन डॉक्युमेंट्स को जरुरत पड़ने पर डिजीलॉकर ऐप के जरिए पुष्टि कर सकेंगे।

source
इसके लिए यह नई व्यवस्था परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रणाली को डिजिटल लॉकर के साथ इंट्रीग्रेशन को आज केन्द्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ट्रांसपोर्ट भवन में लॉन्च करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे। इस सर्विस के शुरू होने के बाद कहीं भी कभी भी वाहन चालक के लाइसेंस और आरसी को ऑन द स्पॉट चैक करना बेहद आसान होगा।
इसे भी पढ़िये- स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले आई-फोन वालों से होते है ज्यादा ईमानदार