कॉलेज में अगर पहली बार में कोई नियम तोड़ता है तो किसी भी टीचर को 500 रुपये जुर्माना वसूलने का हक होगा। दूसरी बार नियम तोड़ने पर 1000 रुपये जुर्माना देना होगा। यहीं नहीं स्टूडेंट के पेरेंट को भी कॉलेज बुलवाया जाएगा और स्टूडेंट को 7 दिन के लिए सस्पेंड किया जाएगा। यही नही तीसरी बार नियम तोड़ने पर स्टूडेंट को कॉलेज से हमेशा के लिए निकाल दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से कहा गया है कि आधिकारिक तौर पर ऐसे कोई नियम नहीं जारी किए गए हैं। प्रिंसिपल का कहना है कि सिर्फ एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराया गया था