32 सालों से इस हैंडपंप से लगातार निकल रहा है पानी, गांव वालों के लिए बना वरदान, आपने हैंडपंप तो बहुत देखे होगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हैंडपंप को बारे में बताने जा रहे है जिसमें से पिछले 32 सालों से लगातार पानी आ रहा है। भीषण गर्मी में जहां नदियां तक सूख जाती हैं वहीं इस हैंडपंप से पानी निकलना बंद नहीं होता। झारखंड में ओरमांझी प्रखंड के बरतुआ गांव में ये हैंडपंप है।
बता दें कि, इसकी एक खास बात यह है कि जब कभी भी यहां भूकंप के झटके महसूस होते हैं तब इस हैंडपंप से पानी की रफ्तार भी ब़़ढ जाती है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पहल पर 1984 में आधी-अधूरी खुदाई के क्रम में ही इस हैंडपंप से पानी निकलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसकी अनवरत धारा अब बरतुआ गांव की लाइफलाइन बन गई है।
1 2