पानी की जगह अब आप पिएंगे अपना पेशाब… क्या हुआ मन खराब हो गया या आप ये सोच रहे हैं की कोई खुद का पेशाब भला पिएगा तो हम बता दें ना ही हमारा दिमाग खराब हुआ है और ना ही हम कोई गलत खबर आपको दे रहे हैं।

बल्कि एक नई खोज हुई है जिसके बाद पानी की हो रही किल्लत को देखते हुए एक ऐसी तकनीक ईजाद की गई है जहां लोग अपने यूरिन को साफ कर पी सकेंगे।

बेल्जियन विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने एक मशीन का तैयार की है जो आपके मूत्र को सौर ऊर्जा की सहायता से पीने के पानी में तब्दील कर देती है। यह एक क्रांतिकारी कोशिश है लेकिन इस पानी को पीने के लिए लोग राज़ी होंगे, इस पर शक़ है। वैसे विज्ञान ने एक और उपलब्धि मानव के विकास में दर्ज कर ली है।Drinking-water

1 2
No more articles