हालांकि पहले जिस रफ्तार से इस हैंडपंप से पानी की धारा निकलती थी, हाल के दिनों में उसमें कमी आई है। बावजूद इसके आज भी कई एकड़ जमीन इस पानी से सिंचित हो रही है। हैंडपंप से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए रहे हैं और साथ ही इसका इस्तेमाल सिंचाई के लिए भी किया जा रहा है। गांव की कई एकड़ जमीन इस पानी से सिंचित हो रही है। यह हैंडपंप इस गांव के लिए वरदान साबित हो गया है।
1 2