देश में काला धन बाहर लाने और लेन देन की प्रक्रिया को कैश लेस बनाने के लिए आजकल अलग अलग उपाय आजमाए जा रहे हैं। कहीं लोग paytm कर रहे हैं तो कहीं कार्ड से ही भुगतान हो रहा है। इसी कड़ी में हो रहे बदलावों में एक और बहुत ही बड़ा बदलाव आने वाला है और कैशलेस का यह प्रोसेस और भी आसान होने वाला है क्योंकि अब कार्ड या paytm नहीं बल्कि अपने हाथ में पाहणी जाने वाली चोटी सी अंगूठी से भी पेमेंट की जा सकेगी। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद से सरकार कैशलेस को बढ़ावा दे रही है। हालांकि रिंग पेमेंट की यह सुविधा अभी भारत में लॉंच नहीं की गयी है।