नोटबंदी के ऐलान के बाद से देश भर में करोड़ों लोग पैसे की मार को झेल रहे हैं। खाने के लाले पड़ रहे हैं और कई इलाकों में लोग आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसे में आर्थिक तंगी से परेशान एक मजदूर ने नसबंदी करा ली जिसके लिए उसे 2000 रुपए मिले। दरअसल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मज़दूरी करने वाले पूरन शर्मा के पास पैसे की कमी हो गई थी। पूरन को किसी ने बताया कि नसबंदी करवाने पर सरकार 2000 रु दे रही है। फिर क्या था, पैसों की मार झेल रहे पूरन ने सरकारी अस्पताल में जाकर नसबंदी करवा ली।
1 2