रिक्शेवाले को सीएम अखिलेश ने दिया दिवाली गिफ्ट।दीपावली पर गिफ्ट देने का रिवाज होता है दिवाली आने में भले ही अभी दो दिन बाकी हो लेकिन रिक्शाचालक मणिराम के लिए गुरुवार का दिन ही दिवाली बनकर आया जब मणिराम अपने रिक्शे से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पहुंचे।मणिराम के रिक्शे पर बैठी सवारी कोई और नहीं बल्कि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा थे जिन्हें कुछ देर पहले ही यश भारती सम्मान से नवाजा गया था। विजय शेखर, सीएम अखिलेश यादव से मिलने जा रहे थे लेकिन उनकी कार जबरदस्त ट्रैफिक जाम में फंस गई।
ऐसे में सीएम से मिलने के लिए समय पर पहुंचने का उनके पास सिर्फ एक ही रास्ता था- रिक्शा। विजय शेखर, मणिराम के रिक्शे में बैठकर सीएम आवास पहुंचे।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस घटना का जिक्र करते हुए यह तस्वीर शेयर की और लिखा कि ट्रैफिक जाम की वजह से पेटीएम के सीईओ को रिक्शे से सीएम आवास तक आना पड़ा। लखनऊ मेट्रो के शुरू होते ही शहर की ट्रैफिक समस्या हल हो जाएगी।रायबरेली के तिलोई का रहने वाला मणिराम जब सीएम आवास पहुंचा तो उससे काफी पूछताछ की गई। उसके घर-परिवार और बच्चों के बारे में, वह एक दिन में कितने पैसे कमाता है और लखनऊ में कहां रहता है।
आगे पढ़िए-