दरअसल लास वेगस में जारी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में इस तरह की अंगूठी को शोकेस किया गया। ‘टैपी’ कंपनी की यह रिंग पहनकर किसी भी स्टोर में कॉन्टैक्टलस पेमेंट किया जा सकेगा। पेमेंट मशीन के पास अपना हाथ ले जाइए, और सफलतापूर्व पेमेंट कीजिए। ‘टैपी’ ग्रुप के फाउंडर व सीईओ वेन लेयांग ने कहा, 2017 की छमाही में टैपी रिंग से लेन-देन शुरू करने की योजना है। टैपी पहले अपनी तकनीक जूलरी कंपनियों को देगी, फिर वे इसे रिंग के रूप में तैयार करके देंगे।

1 2 3
No more articles