सावधान हो जाइए क्योंकि अब लेपटॉप वेबकैम के जरिए कोई आपका निजी डाटा चोरी कर सकता है। यकीन नहीं आ रहा लेकिन ये सच है एफ़बीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमेय ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
जेम्स के अनुसार वेबकैम हैकर्स के लिए सबसे आसान और सहज रास्ता है आपके अकाउंट तक पहुंचने का। एफ़बीआई ने लोगो को सख्त हिदायत देते हुए यह कहा है की लोग जितना जल्दी हो सके अपने वेबकैम को कवर कर दें क्योंकि हैकर्स इसके जरिए आपके निजी पासवर्ड और जानकरियां हासिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़िये- साइकिल चलाने वालों की सुरक्षा के लिए आ गया साइकिल एयरबैग
वेबकैम के जरिए हैकर्स कहीं भी बैठ कर यह आसानी से पता लगा सकते हैं की आप अपने लेपटॉप पर क्या देख रहे हैं और क्या कर रहे हैं।
1 2