UN की गुडविल एम्बेसडर बनीं ISIS की सेक्स गुलाम रही नादिया। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के हाथों सेक्स गुलाम रह चुकीं नादिया मुराद को यूनाइटेड नेशन्स गुडविल एम्बेसडर चुना गया है। 16 सितंबर को चुनी गईं नादिया के लिए यूएन ने घोषणा की है कि नादिया तस्करी के अनगिनत पीड़ितों की दुर्दmशा के बारे में जागरूकता फैलाएंगी। अपने साथ गुजरे खौफनाक मंजर का खुलासा नादिया ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल 2015 में किया था। उसने बताया कि आईएस सेक्स गुलाम बना कर जो अत्याचार करता है, उसे सोच कर भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
2014 में आईएस ने नादिया को अपने चंगुल में फंसाया था और उस समय वह 19 साल की थी। नादिया ने बताया कि गैर-मुस्लिम यहूदी समुदाय की होने की वजह से उसे हद से ज्यादा प्रताड़ित किया जाता था। नादिया के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को आईएस ने गुलाम बनाया था। नादिया अपने और परिवार के ऊपर किए गए जुल्मों का जिक्र भी करते हुए डर जाती है। एनडीटीवी के अनुसार नादिया ने बताया कि उसकी आंखों के सामने आईएस ने उसके मां-बाप का कत्ल किया।
आगे पढ़िए-