दुनिया के सबसे बेकार हवाई अड्डे, जहां यात्री जाने से करते हैं तौबा

airport-terminal

हवाई अड्डे का नाम सुनते ही आपके दिमाग में अगर एक आलीशान हवाई अड्डा आ रहा होगा, तो ज़रा इन हवाई अड्डों के बारे में जान लीजिए।

ये हैं सबसे खराब हवाई अड्डे जिन्हें यात्रियों और पायलटों ने अपने खराब अनुभवों के आधार पर सबसे बेकार करार दिया है।

लागार्डिया , अमेरिका

gettyimages-107846287

इस हवाई अड्डे के बारे में यात्रियों का कहना है कि क्रॉसिंग रनवेज़, टेक-ऑफ और गेट तक पहुंचने के लिए लगतार देरी होती है। यहां के टर्मिनल काफी पुराने भी हैं।

1 2 3 4 5 6 7 8
No more articles