हवाई अड्डे का नाम सुनते ही आपके दिमाग में अगर एक आलीशान हवाई अड्डा आ रहा होगा, तो ज़रा इन हवाई अड्डों के बारे में जान लीजिए।
ये हैं सबसे खराब हवाई अड्डे जिन्हें यात्रियों और पायलटों ने अपने खराब अनुभवों के आधार पर सबसे बेकार करार दिया है।
1 लागार्डिया , अमेरिका
इस हवाई अड्डे के बारे में यात्रियों का कहना है कि क्रॉसिंग रनवेज़, टेक-ऑफ और गेट तक पहुंचने के लिए लगतार देरी होती है। यहां के टर्मिनल काफी पुराने भी हैं।