अभी हाल में ही मार्क जुक्करबर्ग की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें उनके लेपटॉप के वेबकैम कवर दिख रहा है।
एफ़बीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमेय ने बताया की किस तरह हैकर्स वेबकैम के जरिए आपके द्वरा नेट पर किए गए हर काम को रेकॉर्ड कर लेते हैं और उसका एकेस्स अपने हाथ में ले लेते हैं ताकि बाद में वो आपके डाटा को चुरा सके और आपको ब्लैक मेल कर सके या उसका इस्तेमाल आतंकवादी घटना में कर सके।
जेम्स ने यूएस के सभी सरकारी अधिकारियों को ये सख्त हिदायत दी है की वो अपने लेपटॉप के वेबकैम कवर कर दें ताकि हैकर्स से बचाव हो सके।
1 2