आज के दौर में फेसबुक दुनिया का सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। पूरी दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसका फेसबुक अकाउंट ना हो। बशर्ते वो इसकी नियम व पॉलिसी के दायरे में आता हो। लेकिन इस बारे में एक बात गौर करने लायक है कि ज़्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ नए दोस्त बनाने तस्वीरें अपलोड करने और दोस्तों से चैट करने के लिए ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप फेसबुक को इन चीजों के अलावा और भी नहुत सी काम की चीजों के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको फेसबुक के कुछ ऐसे इस्तेमाल बताएंगे जो आप नहीं जानते होंगे।
जब आप फेसबुक मेसेंजर इस्तेमाल करते हैं, आप यह चुन सकते है कि मेसेज एंड-टु-एंड एनक्रिप्टेड हों या नहीं। वॉट्सऐप में तो यह फीचर डिफॉल्ट होता है, मगर मेसेंजर में इसे ऑन करना पड़ता है। मेसेंजर सेटिंग्स में जाएं और Secret Conversations पर टैप करें और इसे ऑन कर दें।