आपके जाने के बाद भी आपका फेसबुक अकाउंट ऐक्टिव रहता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके जाने के बाद भी इसकी देखरेख की जाए तो फेसबुक को पता होना चाहिए कि इसका ऐक्सेस आप किसे देना चाहते हैं। ऐप पर Settings > Security > Legacy Contact में जाएं और किसी फेसबुक कॉन्टैक्ट को यहां पर ऐड कर दें। आप अपनी पुरानी पोस्ट्स का ऐक्सेस दे सकते हैं और उस कॉन्टैक्ट को मेसेज भेजकर इस बारे में बता भी सकते हैं।

जब आप फेसबुक पर कोई फोटो या विडियो अपलोड करते हैं, यह स्पेस, डेटा और अपलोड स्पीड को ध्यान में रखते हुए उसे रीसाइज कर दिया जाता है। मगर आप चाहते हैं कि आपका कॉन्टेंट HD में रहे तो आप Settings > Videos and Photos पर जाएं और दोनों के लिए upload HD ऑप्शंस ऑन कर दें।

1 2 3 4 5
No more articles