अक्सर हम बहुत सारे डिवाइसेज और ब्राउजर्स से फेसबुक लॉगिन करते हैं। अगर आप देखना चाहते हैं कि कहां-कहां से आप अभी तक ऑनलाइन हैं तो इसके लिए Settings> Security > Where You’re Logged In पर जाएं। यहां आप देखेंगे कि कहां-कहां से किस डिवाइस पर आप किस लोकेशन से ऑनलाइन हैं। जिन जगहों की ऐक्टिविटी का आपको पता नहीं है, वहां से उसे रिमूव कर दें।

फेसबुक का एक मजेदार फीचर है ‘On This Day’– यह आपको याद दिलाता है कि इसी दिन पिछले सालों में आपने क्या पोस्ट किया, किस फोटो में आपको टैग किया गया वगैरह-वगैरह। अगर फेसबुक अपने आप आपको नोटिफिकेशंस नहीं दे रहा है तो आप इसे ऑन कर सकते हैं। वेब ब्राउजर पर फेसबुक लॉगइन करें और फिर

1 2 3 4 5
No more articles