जितनी बार राष्ट्रगान बजेगा सम्मान में खड़ा होना पड़ेगा- सुप्रीम कोर्ट । सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, सिनेमाघरों में फिल्म व फिल्म फेस्टिवल के दौरान मूवी स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ चलाना आवश्यक होगा और लोगों को इसके सम्मान में खड़ा होना भी आवश्यक होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रगान बजते समय सिनेमाहॉल के पर्दे पर राष्ट्रीय ध्वज दिखाया जाना भी अनिवार्य होगा, तथा सिनेमाघर में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा होना होगा।
अदालत ने कहा, ‘चाहे आप राष्ट्रगान का सम्मान करें या न करें, क्या ये आजादी का मामला होना चाहिए? प्रत्येक देश अपने राष्ट्रगान के लिए गर्व महसूस करता है, लेकिन हम समझ नहीं पा रहे कि जब हमने राष्ट्रगान के लिए ऐसा आदेश दिया है तो इतना विवाद क्यों शुरू हो गया है।’
अदालत ने कहा कि, दिव्यांगों को खड़े होने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दिखाना होगा। कोर्ट ने दिव्यांगों के लिए भी अपने आदेश को स्पष्ट कर दिया है।