पीतल के बर्तन को घर में रखने के ये हैं फायदे ,जानिए। सेहत की द्दष्टि से पीतल के बर्तनों में बना भोजन स्वादिष्ट तुष्टि-प्रदाता होता है । पीतल पीले रंग का होने से हमारी आंखों के लिए टॉनिक का काम करता है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुवर्ण व पीतल की ही भांति पीला रंग देवगुरु बृहस्पति को संबोधित करता है शिवलिंग पर दूध चढ़ाने हेतु भी पीतल के कलश का उपयोग किया जाता है ।
पीतल का निर्माण तांबा व जस्ता धातुओं के मिश्रण से किया जाता है । पीतल शब्द पीत से बना है तथा संस्कृत में पीत का अर्थ पीला होता है तथा धार्मिक दृष्टि से पीला रंग भगवान विष्णु को संबोधित करता है । वेदों के खंड आयुर्वेद में पीतल के पात्रों को भगवान धन्वंतरि का अतिप्रिय बताया गया है । शास्त्र महाभारत में वर्णित एक वृत्तांत के अनुसार सूर्यदेव ने द्रौपदी को पीतल का अक्षय पात्र वरदानस्वरूप दिया था । जानिए 5 फायदे पीतल के बर्तनों के इस्तेमाल करने से किया होता है
आगे पढ़िए-