1 सेहत की दृष्टि से पीतल के बर्तनों में बना भोजन स्वादिष्ट तुष्टि-प्रदाता होता है तथा इससे आरोग्यता और शरीर को तेज प्राप्त होता है । पीतल का बर्तन जल्दी गर्म होता है जिससे गैस तथा अन्य ऊर्जा की बचत होती है । पीतल का बर्तन दूसरे बर्तन से ज्यादा मजबूत है । पीतल के कलश में रखा जल अत्यधिक ऊर्जा प्रदान करने में सहायक होता है ।
2 पीतल पीले रंग का होने से हमारी आंखों के लिए टॉनिक का काम करता है । पीतल का उपयोग थाली, कटोरे, गिलास, लोटे, गगरे, हंडे, देवताओं की मूर्तियां व सिंहासन, घंटे, अनेक प्रकार के वाद्ययंत्र, ताले, पानी की टोंटियां, मकानों में लगने वाले सामान और गरीबों के लिए गहने बनाने में होता है ।
आगे पढ़िए-