बाबा रामदेव की जींस से पहले आई ‘देसीट्युड’ ।योग गुरु बाबा रामदेव जो पंतजलि के सारे प्रॉडक्स ला रहे है । पतंजलि के सामान ने बाजार में धूम मचा रखी है आज हर घर में पतंजलि का कुछ ना कुछ सामान इस्तेमाल जरुर हो रहा है । हाल ही में बाबा रामदेव ने घोषणा की थी कि बहुद्देशीय कंपनियों को मात देने के लिए ‘स्वदेशी जींस’ लॉन्च करने की उनकी योजना है । बाबा को इसमें अभी करीब एक साल लगेंगे । वहीं केरल के आंत्रप्रन्योर ने शुद्ध हैंडलूम खादी की ‘देसीट्युड’ जींस बना दी है ।
जो लोग बाबा रामदेव की स्वदेशी जींस के लिए एक साल तक इंतजार नहीं कर सकते हैं, उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है। देसीट्युड को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया है । यह केरल के एनर्जी ऐंड इन्वायरनमेंटल इंजिनयिरिंग ग्रैजुएट सिद्धार्थ मोहन नायर के दिमाग की उपज है। सिद्धार्थ खुद एक खादी प्रेमी हैं । इस साल की शुरुआत में उन्होंने मुंबई में एक प्रदर्शनी के दौरान इसके बारे में सुना था । हालांकि उनको इस सेक्टर की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने इसमें कूदने का पक्का इरादा कर लिया । उन्होंने लोन पर 30,000 रुपये लेकर इसकी शुरुआत की ।
आगे पढ़िए-