पीरियड्स के दौरान इन कारणों से होता है सिरदर्द । पीरियड्स कभी-कभी बहुत ही पीड़ादायी होते हैं। पीरियड्स शुरू होने से पहले अधिकतर लड़कियों व महिलाओं को सिरदर्द, पेट में ऐंठन और दर्द की शिकायत होती है। हर महीने महिलाओं को पेट दर्द, इमोशनल उतार चढ़ाव और खाने को लेकर इच्छा और अनिच्छा से गुजरता होता है।
इतना सब झेलने के बाद, लगातार बना रहने वाला सिरदर्द एक बड़ी मुश्किल बन जाता है। तो आइए ज हम आपको बताते है आखिर पीरियड्स के दौरान सिरदर्द क्यों होता है।
नए शोध में सामने आया है कि पीरियड के दौरान महिलाओं के शरीर से काफी रक्त निकल जाता है जिसके कारण उनके शरीर में आयरन की कमी हो जाती है। बता दें कि जिन महिलाओं को अक्सर सिरदर्द की समस्या होती है वे आयरन की कमी से जूझ रही होती हैं।
1 2