इराक़ में अमरीकी सेना के मुख्य कमांडर लेफ्टिनमेंट जनरल स्टीफ़न टाउनसेंड ने संवाददाताओं के बताया कि रविवार को बाशिक़ा में ‘ख़ासी सफ़लता’ मिली है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी, “मुझे अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो बताती हो कि सभी घर सुरक्षित हैं, दाएश (आईएस) के सभी लड़ाके मारे गए और सड़क के किनारे के सभी बम हटाए गए।” इस अभियान में क़रीब 30,000 इराक़ी सुरक्षा बल, कुर्द पेशमुर्ग लड़ाके, अरब सुन्नी क़बिलाई लोग और शिया लड़ाके शामिल हैं।
तुर्की ने कहा था कि जब मोसुल को आईएस के चुंगल से छुड़ाने की कोशिशें हो रही हैं तो वो चुप नहीं रह सकते। रविवार को इराक़ में तुर्की सेनाओं ने विद्रोहियों पर हमले किए। तुर्की ने कहा कि कुर्द लड़ाकों ने उनसे मदद मांगी थी। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दरिम ने कहा, “पेशमुर्ग लड़ाकों ने बाशिक़ा से आईएस को खदेड़ दिया है।