तुर्की और कुर्द सेना ने आईएस के कब्जे से बाशिक़ा शहर को कराया मुक्त

तुर्की और कुर्द सेना ने आईएस के कब्जे से बाशिक़ा शहर को कराया मुक्त

उन्होंने बाशिक़ा बेस पर हमारे सैनिकों से मदद मांगी, इसलिए हम टैंकों और तोपख़ाने से उनकी मदद कर रहे हैं।” मोसुल अभियान से ध्यान हटाने के लिए आईएस के लड़ाकों ने रविवार को पश्चिमी प्रांत अनबर के रुतबा शहर पर हमला किया। इराक़ी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि शहर में तीन आत्मघाती कार बम धमाके हुए। हालांकि उन्होंने कहा कि स्थिति “फिलहाल नियंत्रण में है।” रुतबा शहर साल 2014 में आईएस के कब्ज़े मे था।

चार महीने पहले सरकार ने इसे अपने कब्ज़े में लिया था। रुतबा के मेयर का कहना है कि आईएस शहर में स्लीपर सेल की मदद से दाख़िल हुआ। जैसे-जैसे मोसुल में और उसके आस-पास के इलाकों में आईएस पर दबाव बढ़ता जा रहा है, यह समूह दूसरे इलाकों में आत्मघाती हमले और हमले कर रहा है।

1 2 3
No more articles