डॉक्टर ने बताया कि अधिकांश महिला हिजड़ों का इस समाज में रहकर भी पता नहीं चल पाता है। उनकी शादियां भी हो जाती हैं भले ही उनके बच्चे न हों। उन्होंने बताया कि ऐसी लड़कियां जिनके आंतरिक जननांग न होने के कारण उनमें मासिक धर्म न हो, उनके स्तन विकसित न हों तथा उनमें स्त्री के लक्षण के बजाय पुरुष लक्षण जैसे दाढ़ी, मूंछ या आवाज का भारी होना पाए जाएं, वह महिला हिजड़ा कहलाती है।