लड़ाई के मूड में है पाकिस्तान, बॉर्डर पर बिछा रहा है लैंड माइंस

 

लड़ाई के मूड में है पाकिस्तान, बॉर्डर पर बिछालड़ाई के मूड में है पाकिस्तान, बॉर्डर पर बिछा रहा है लैंड माइंस । भारत बॉर्डर के पास पाक सेना की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं, फेंसिग पार खेती करने जाने वाले पंजाब के किसानों ने बीएसएफ के अधिकारियों को बताया है कि पाक रेंजरों के साथ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आधुनिक यंत्रों के साथ तैनात हैं। उरी हमले के बाद भारत के कड़े रुख के चलते पाकिस्तान ने भी बॉर्डर से करीब 400 मीटर दूरी पर सेना तैनात कर दी है। उरी में हुई आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए। घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

माना जा रहा है पाक अधिकारी दिन में जगह का चुनाव करते हैं और रात को वहां माइंस बिछाई जा रही हैं। रात को ही तोपों और टैंकों की तैनाती की जा रही है। फिरोजपुर से पाकिस्तान के कसूर जिला मुख्यालय की दूरी सिर्फ 26 किलोमीटर है। फिरोजपुर बॉर्डर रेंज में 8-10 स्थानों पर पाक सेना की गतिविधियां देखी जा रही हैं।

1 2
No more articles