जानिए किस उम्र में होती है महिला के ट्रांसजेंडर होने की पहचान, आपने हिजड़ो से जुड़ी तो बहुत सी बातें सुनी होगी। लेकिन क्या आप जानते है कि इन की पहचान कैसे होती है, खासतौर से महिला हिजड़ा कि पहचान कैसे होता है नही न तो आइए आज हम आपको बताते है इसके बारे में। विभिन्न सामाजिक उत्सवों में लोगों को लुभाने के लिए यह नाचते-गाते हैं और पैसे मांगकर अपना गुजर-बसर कर लेते हैं।
जबकि विश्व के अन्य देशों में हिजड़े सामान्य लोगों की तरह अपना संपूर्ण जीवन बिता देते हैं और बच्चों को गोद लेकर अपना वंश चलाते हैं। पुराने समय से ही मान्यता है कि हिजड़ों की दुआ या बद्दुआ अवश्य लगती है।
एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के अनुसार, शिशु के जन्म के समय लड़के के जननांग देखकर यह पता लगाया जाता है कि वह कहीं हिजड़ा तो नहीं, लेकिन लड़कियों से दस बारह वर्ष की आयु में जब तक उनमें मासिक धर्म न शुरू हो सामान्यत: इससे पहले पता लगा पाना संभव नहीं होता है।