शादीशुदा जोड़े हों या फिर गर्लफ्रैंड और ब्वॉयफ्रैंड, इस रिश्ते में गर्माहट के लिए किस ज़रूरी लगता है। लेकिन आपको आज वो राज़ बताएंगे, जिसके बाद आप किस करना तो छोड़िए, किस का नाम लेना भी नहीं चाहेंगे।
हाल ही में इटली की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ फेरारा’ में हुए शोध में ये बात सामने आयी है कि किस करने से महिलाएं या लड़कियां बांझपन की शिकार हो सकती हैं। आपको शायद ये बात मजाक लग रही हो लेकिन ये कोई मजाक नहीं है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि जब दो लोग किस करते हैं, तो उनका सलाइवा यानि लार आपस में मिलते है। बहुत से मर्दों के सलाइवा में ‘HHV-6A’ नामक एक वायरस पाया जाता है, जो अगर महिला के अन्दर चला जाए, तो वह उसके बांझपन का मुख्य कारण बनता है।
रिसर्च के अनुसार यह वायरस गर्भाशय की प्रतिरक्षा कोशिकाओं को सक्रिय करके अंडे को फर्टिलाइज़ करने में बाधा पहुंचाता है। इटली की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ फेरारा’ में बहुत सी निसंतान महिलाओं का टेस्ट किया गया। क़रीब 45 प्रतिशत महिलाओं में HHV-6A नाम का वायरस पाया गया। डॉक्टर्स का दावा है कि यह वायरस पुरुषों की लार की वजह से ही महिलाओं में आया है।
अगर औरतें अपनी तरफ से ज़्यादा सावधानी बरतना चाहती हैं, तो वे अपने पार्टनर्स की लार का HHV-6A टेस्ट भी करवा सकती हैं।