मौत सबको आती है और आनी भी है लेकिन कुछ मौतें ऐसी होती हैं जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। जाहिर है कि दुनिया में अगर ज़िंदगी पर रिसर्च होते हैं तो मौतों पर भी रिसर्च हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो बेहद चौंकाने वाला है।
अमेरिका में हर साल 2167 मौतें कब्ज़ की वजह से होती हैं। इस खुलासे ने उन लोगों के लिए मुश्किल कर दी है जो कब्ज़ियत के शिकार रहते हैं। पेट का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता जा रहा है
इसके अलावा घास काटने वाली मशीन से 951 मौतें, आइस स्केटिंग के दौरान 1139 मौतें, पेड़ से गिरने से 1413 मौतें, कूदने से 1842 मौतें, बिस्तर पर सांस फूलने से 10,206 मौतें होती हैं।