अमेरिका – इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर है अमेरिका। अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोने का भंडार है। ये उसके विदेशी पूंजी भंडार में 72 प्रतिशत का योगदान करता है।
जर्मनी – दूसरे स्थान पर है जर्मनी जिसके पास 3,384.2 टन सोना है। जिसका विदेशी पूंजी भंडार में 67 प्रतिशत का योगदान है।
इटली – तीसरे नंबर पर आता है इटली जिसके पास 2,451.8 टन सोना मौजूद है और ये उसके विदेशी पूंजी भंडार में 66 प्रतिशत का योगदान करता है।