इन पांच देशों के पास है सबसे ज्यादा सोने का भंडार । इन पांच देश के पास है सबसे ज्यादा सोना । धनतेरस हो या दीवाली भारतीय परिवारों में सोना ज़रुर खरीदा जाता है। शादी ब्याह से लेकर गिफ्ट के लेन देन में भी हम भारतीयों को सोना ही भाता है। किसी भी देश की मुद्रा की ताकत बढ़ाने में उस देश का स्वर्ण संग्रह बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ये बात वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा हाल में जारी की गयी रिर्पोट से सामने आयी है। भारत के पास इस समय 557.7 टन सोने का भंडार है। लेकिन क्या आप जानते हैं विश्व के वो 5 देश कौन से हैं जिनके पास सबसे ज्यादा सोना है। तो आइये जानते कौन से हैं वो टॉप पांच देश जिनके पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार है।