फ्रांस – फ्रांस चौथे स्थान पर है, 65.5 प्रतिशत विदेशी पूंजी भंडार में योगदान के साथ फ्रांस के पास 2,435.4 टन सोना मौजूद है।
रूस – इस फेहरिस्त में हाल ही में चीन को पछाड़ कर पांचवें स्थान पर आया है रूस। रूस के पास 1,149.80 टन सोना है। ये सोना उसके विदेशी पूंजी भंडार में 9.9 प्रतिशत का योगदान करता है।