बच्चे ना हों, इस लिए लड़की ने करवा ली नसबंदी, उसके बाद भी हो गई प्रेगनेंट फिर…, मेरे आवेदन की फाइल आपके पास रखी है। यदि आप कुछ नहीं कर सकते तो मेरी फाइल लौटा दीजिए। मैं कलेक्टर के यहां आवेदन करूंगी। गर्भवती हूं थोड़ा तो रहम करो। पिछले छह माह से चक्कर लगा रही हूं। आप लोग सीधे मुंह जवाब तक नहीं देते। आप मेरी फाइल भोपाल भेज दो, फिर जो मेरी किस्मत को लिखा होगा हो जाएगा।
एलटीटी (नसबंदी) ऑपरेशन फेल होने से नाराज ऊषा पत्नी देवी सिंह राठौर निवासी थाटीपुर उम्र 30 साल ने यह बात सीएमएचओ डॉ. एसएस जादौन से कही। उषा के दो संतान हैं, जबकि तीसरी लड़की जन्म लेते ही खत्म हो गई थी। ऊषा जब सन् 2014 में दिल्ली रहती थी तो वह अपनी छोटी बहन के यहां ग्वालियर आई थी।