मशीन को बनाने वाले लोग कहते हैं कि इस मशीन में एक खास प्रकार की झिल्ली लगी हुई है जो कि मानव मूत्र को छानकर उसको पीने लायक पानी में तब्दील कर देती है। इसके अलावा यह मशीन काफी कम ऊर्जा से ही संचालित हो जाती है।

इस मशीन की बात करें तो इस मशीन में एक बड़ी टंकी जुड़ी है जिसमें मानव मूत्र एकत्रित होता है और इस मशीन में लगे एक खास बोलर में इस मानव मूत्र को सौर ऊर्जा से उबाला जाता है और इसके बाद में मूत्र को झिल्ली में छान लिया जाता है।

bathroom 1

यह झिल्ली मानव मूत्र से सभी विजातीय तत्वों को निकाल देती हैं। जिसके कारण मानव मूत्र, पीने के लायक पानी में तब्दील हो जाता है।

1 2
No more articles