गधी के दूध के कुछ फायदों पर नजर डालें:
1. इसमें भरपूर मात्रा में विटमिन B, विटमिन B12 और विटमिन C होता है।
2. पौष्टिकता के मामले में विशेषज्ञ इसे मां के दूध के बराबर ही मानते हैं।
3. दमा और सांस संबंधी समस्याओं को ठीक करने में यह बेहद कारगर साबित होता है।
4. मां के दूध से अगर इसकी तुलना करें, तो इसमें 60 गुना ज्यादा विटमिन C होता है।
5. प्रोबायोटिक और स्वास्थ्यप्रद खाने के लिहाज से भी यह बेहद उम्दा है।
6. इसमें मिनरल और कैलरी भी काफी ज्यादा पाया जाता है।