आमतौर पाजामा आरामदायक होने की वजह से ही पहना जाता है। अगर आपको यह लगता है कि यह सिर्फ इन्सानों के आराम के लिए बना है तो आपको अपनी सोच को बदलने की ज़रूरत है क्योंकि फ्रांस में सदियों से एक परंपरा चली आरही है जिसके मुताबिक वहां के गधे आज भी पाजामा पहनते हैं। आप भी हंस रहे होंगे क्योंकि गधा हमेशा से ही पूरी दुनिया में मजाक का पात्र बना हुआ है। ऊपर से उसे पाजामा पहने हुए देखना किसी के लिए भी हंसगुल्ले से कम तो होगा नहीं। लेकिन ऐसा चलन फ्रांस में आम है और वहां की जलवायु और पर्यटन स्थलों के अलावा गधों की पोशाक भी यहाँ आकर्षण का केंद्र बनी हुआ है। दरअसल गधों की इस प्रजाति का नाम Poitou है। बड़े आकार और ताकतवर होने की वजह से इन गधों से Rhea द्वीप पर नमक फैक्ट्री में काम लिया जाता था।
1 2