बैंक में लंबी लाइन देखकर एक महिला ने अस्पताल में दान कर दिए रुपये , देश में पांच सौ और एक हजार रुपए की नोट पर पाबंदी के बाद देश की ज्यादातर जनता बैंकों के बाहर नोट बदलने या बैंक में रुपए जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़ी है।
गुजरात के सूरत में भी एक महिला जब बैंक में अपनी बचत के 75 हजार रुपए जमा करने की गई तो लंबी लाइन में खड़े-खड़े उसका दिल बदल गया और 75 हजार रुपए बैंक में जमा करने के बजाय सिविल अस्पताल में मरीजों की सेवा करने वाली मरीज कल्याण सेवा समिति नाम की संस्था को दान कर घर वापस लौट गई। हालांकि 75 हजार रुपए दान करने वाली महिला का नाम और पता रोगी कल्याण समिति ने गुप्त रखा है। मिली जानकारी के अनुसार, देश की बाकी बैंकों की शाखाओं की तरह सूरत के सिविल अस्पताल कैंपस स्थित देना बैंक की शाखा में हर रोज सुबह से लेकर शाम तक 500 और 1000 रुपए की नोट बदलने के लिए लंबी कतार में लोग खड़े रहते हैं। रोज की तरह बुधवार को भी देना बैंक की शाखा के बाहर सैकड़ों लोग लाइन में खड़े थे।