निकाह के कार्ड पर गणपति विराजे, दूल्हे ने किया नोटबंदी का समर्थन , अलग-अलग है धर्म-मजहब, अलग-अलग सब रस्में हैं/ अलग-अलग है भाषा-बोली, अलग-अलग सब कस्मे हैं/ कौमी तिरंगे के नीचे सारे एक समान हैं/ प्यारा हिंदुस्तान हमारा, प्यारा हिंदुस्तान हमारा…’ यह स्लोगन स्थानीय निवासी अब्दुल रहीम मंसूरी उर्फ अब्बू दादा के बेटे मोहम्मद जुनैद की विवाह पत्रिका में छपवाया गया है। यही नहीं पत्रिका में गणेशजी के फोटो के साथ ही देशभक्ति के स्लोगन लिखे गए हैं।
अब्बू दादा के सहयोगी और सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर का कहना है कि अब्बू दादा हमेशा सभी धर्मों के आयोजनों में भाग लेते आए हैं। उनके बेटे की विवाह पत्रिका में हिंदू देवता के साथ ही देशभक्ति के स्लोगन छपवाना क्षेत्र में पहली बार हो रहा है। जुनैद का कहना है कि पिता के इस कार्य में हम भरपूर सहयोग कर रहे हैं।