किसी भी इंसान की जिंदगी में शादी एक अहम दिन होता है। शादी के समय पर कम से कम एक महीने की छुट्टी तो बनती है। लेकिन एक लड़की ने अपनी शादी के लिए केवल 1 दिन की ही छुट्टी ली और अगले ही दिन वापस मायके आकर अपने काम में लग गयी। जी हाँ पेशे से टीचर यह लड़की इसलिए वापस आगई क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसके छात्र परीक्षा में फेल ना हो जाएँ इसलिए उसने उनकी तैयारी करवाने के लिए अपने घर आगई।
दरअसल यह कहानी है छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रहने वाली पायल शर्मा की। इस पूरे मामले में सबसे ज़्यादा अच्छी बात ये है कि पायल के इस फ़ैसले में उसके ससुराल वाले उसका पूरा साथ दे रहे हैं। ससुराल वालों की इस सोच की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। पायल को शुरू से ही बच्चों को पढ़ाने में रुचि थी। पायल के पिता विनोद के अनुसार, 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद से ही पायल ने गांव के बच्चों और महिलाओं को पढ़ाना शुरु कर दिया था। फिर उन्हें पता चला कि गांव के स्कूल में गणित और कॅामर्स के शिक्षक नहीं हैं, तो वहां की प्रिंसिपल ज्योत्सना चंद्रवंशी ने बात की, तो उन्हें वहां पढ़ाने की इजाज़त दे दी गई। 2010 से पायल इस स्कूल में बिना पैसों के पढ़ा रही हैं। हाल ही में स्कूल प्रशासन ने पायल को स्कूल में पढ़ाने से मना कर दिया था। तब बच्चों के रिक्वेस्ट पर पायल को वापस बुलाया गया।