छ: साल से भोले बाबा के मंदिर में धरने पर बैठा है ये इंजीनियर , झारखंड के दुमका जिले में भगवान शंकर का एक ऐसा मंदिर है जहां भक्त अपनी मांग को पूरा कराने के लिए धरने पर बैठते हैं। आलम यह है कि यहां कई भक्त तो भगवान से अपनी मन्न्तें पूरी कराने के लिए महीनों तक धरने पर बैठे रहते हैं। ऐसे ही लोगों में से एक हैं दीनबंधु झा, जो छह साल से धरने पर बैठे हैं। दीनबंधू झा ने बताया कि वे पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। दिल्ली में अपनी नौकरी, मकान, बेटा-परिवार सबकुछ छोड़कर छह साल से बासुकीनाथ मंदिर में धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक भगवान उनकी मनोकामना पूरी नही कर देते तब तक वे यहां से उठने वाले नही है।
बाबा धाम से करीब 45 किलोमीटर दूर झारखंड के दुमका जिले में स्थित मंदिर में भक्तों के धरना देने की पुरानी परंपरा है। इस समय करीब 40 लोग दुख दर्द को दूर कराने के लिए मंदिर में धरना दे रहे हैं।