दुनिया में आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसके पास मोबाइल फोन ना हो। सच कहा जाए तो बदलते युग और तकनीक के विकास ने मोबाइल फोन को जिंदगी का अहम हिस्सा बना दिया है। लेकिन जनाब क्या आपको पता है 21 वीं सदी में रहते हुए भी जहां आज लोग चाँद पर जीवन की तलाश कर रहे हैं वहीं पर एक गाँव ऐसा भी है, जहां लोगों ने आज तक एक गाड़ी भी नहीं देखी मोबाइल फोन की बात तो बहुत दूर है।
दरअसल यह जगह हमारे देश में ही स्थित टिहरी जिले के सुदूरवर्ती गंगी गांव के लोग आज भी सदियों पुराने जमाने में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस गाँव की जनसंख्या केवल 600 है जिनमें लगभग 120 बच्चे हैं। गांव के अधिकतर बच्चों को मोबाइल और कैमरे के बारे में नहीं मालूम। इतना ही देश के राष्ट्रपति का नाम पूछो तो बच्चे गांव के प्रधान नैन सिंह का नाम लेते हैं। महिलाओं को सिर्फ इतना पता है कि उनका जीवन खेती करने और खाना पकाने के लिए है। पुरुष पशु चराने को ही जिंदगी मानते हैं।