जानिए ‘प्रकृति’ के 15 अज़ब-ग़ज़ब तथ्य। आपको बता दें की इस समय हम सबसे सुरक्षित ग्रह पर रह रहें हैं। जिसमें प्रकृति, मनुष्य और पशु-पक्षी एक दूसरे पर निर्भर है अगर प्रकृति नहीं होगी तो मनुष्य जीवित नहीं होगें और अगर मनुष्य नहीं होगें तो फिर प्रकृति का विकास नहीं होगा, एक तरह से यह दोनों का मिला जुला संगम हैं। आइये आपको प्रकृति के 15 अज़ब-ग़ज़ब तथ्यों से रू-ब-रू करवाते हैं।
- आपको बता दें कि मनुष्य ही एक ऐसा जानवर है जो अपनी पीठ के बल सोता है
- राजहंस अपना सिर नीचे करके ही खाना खा सकते हैं।
- उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख सकता हैं।
- ज़हर फेकने वाले मेंढक की त्वचा भी खतरनाक जहरीली होती हैं।
- बत्तख अपने सिर को बिना हिलाये नहीं चल सकती।
- गाजर में 0प्रतिशत फैट होता है। तो अगर आप अपने फैट पर ध्यान देने वाले है तो जितनी चाहे गाजर खा सकते हैं।
- जब भी आप पूरेचांद को देखते है तो हमेशा वह उसी तरफ से दिखाई देता हैं।
- आपको बता दें कि इंद्रधनुष को केवल तभी देख सकते है जब आपकी पीठ सूर्य की तरफ हो।
- ये भी बता दें किकेवल मादा मच्छर ही काटती है नर मच्छर कभी नहीं काटता वो सिर्फ आवाज ही करता हैं।
आगे पढ़िए-
1 2